दुःख दूर करो लक्ष्मी मैया

  • Dukh Dur Karo Laxmi Maiya

करो दूर लक्ष्मी मैया, मेरे दुःख के अंधेरे-०२
अपने पावन पग रख दो, हे माँ घर में मेरे,
करो दूर लक्ष्मी मैया, मेरे दुःख के अंधेरे-०२

तेरे आने की प्रतीक्षा में, तरसे है मेरे नैना,
तेरे ममता की छांव में है, अब मेरे दिन रैना,

तेरे आने की प्रतीक्षा में, तरसे है मेरे नैना,
तेरे ममता की छांव में हो, मेरे दिन और रैना,
ना भूलेंगे हम माँ, उपकार जो हैं तेरे,
करो दूर लक्ष्मी मैया, मेरे दुःख के अंधेरे।

और इस भजन को भी देखें: दीपावली जो पूजते श्री लक्ष्मी गणेश

है पावन ये मैया मेरी, पूरी तुम कर दो,
ना दूर रहूं तुझसे मैं कभी, हे देवी यही वर दो,

है पावन ये मैया मेरी, पूरी तुम कर दो,
ना दूर रहूं तुझसे मैं कभी, हे देवी यही वर दो,
मेरे निवास में हीं अब हो, मैया तेरे डेरे,
करो दूर लक्ष्मी मैया, मेरे दुःख के अंधेरे।


मिलते-जुलते भजन...