डुगरी वाले हैं गुरूजी
जय गुरूजी हम तेरी भक्ति के मतवाले हैं-०२
हम दिल्ली वाले हैं गुरूजी डुगरी वाले हैं-०२
ना चिंता ना फिक्र गुरूजी जो रखवाले हैं-०२
हम दिल्ली वाले हैं गुरूजी डुगरी वाले हैं-०२
जबसे गुरूजी हम डुगरी में आये,
सोये हुए थे भाग तुमने जगाये,
जबसे गुरूजी हम डुगरी में आये,
सोये हुए थे भाग तुमने जगाये,
बंद किस्मत केआपने हीं तो खोले ताले हैं-०२
हम हरियाणा वाले हैं गुरूजी डुगरी वाले हैं,
हरियाणा वाले हैं गुरूजी डुगरी वाले हैं।
और इस प्यारा भजन को भी सुनें: दाता तेरे चरणों में हर स्वास गुजर जाये
मिलती हैं खुशियां तेरे चरणों में आकर,
धन्य हुए हैं तेरी कृपा को पाकर,
मिलती हैं खुशियां तेरे चरणों में आकर,
धन्य हुए हैं तेरी कृपा को पाकर,
लाखों भटके हुए भी तुमने आप संभाले हैं-०२
हम पंजाब वाले हैं गुरूजी डुगरी वाले हैं,
पंजाब वाले हैं गुरूजी डुगरी वाले हैं।
लाखों करोड़ों में तेरी हैं संगत,
सबके हीं जीवन में लाये हो रंगत,
लाखों करोड़ों में तेरी हैं संगत,
सबके हीं जीवन में लाये हो रंगत,
सिक्का विहान और फौजी सुरेश तो भोले भाले हैं-०२
हम कलकत्ता वाले हैं गुरूजी डुगरी वाले हैं,
कलकत्ता वाले हैं गुरूजी डुगरी वाले हैं।