डूबा जा रहा हूँ
डूबा जा रहा हूँ जिया ना जाए,
हर सांस में तेरा नाम हीं आये,
भोले संभाल ले।
डूबा जा रहा हूँ मैं दर्द के दरिया में,
रात भी रोती है मेरे साथ अंधेरों में,
दिल के टुकड़े सम्हालूं कैसे ये बता दे,
हर धड़कन के पीछे तेरा हीं सहारा रे,
तेरा नाम लेते हीं आँसू रुक जाते हैं,
पर जिंदगी के जख्म फिर भी दुख जाते हैं,
भोले तुझ बिन मैं कैसे जी पाऊंगा,
तू हीं बता मैं कहाँ संभल पाऊंगा,
डूबा जा रहा हूँ जिया ना जाए,
हर सांस में तेरा नाम हीं आये,
भोले तू हीं बंधन तू हीं साया है,
तेरे बिना कुछ भी नजर ना आये।
और इस भजन को भी देखें: मेरे भोले शंकर
दिल की हवा भी अब ठंढी सी लगती है,
जख्मों के गलियों में दुनिया भटकती है,
मुझे तेरी शरण चाहिए तेरी हीं बाहों में,
मैं टुटा हुआ सा हूँ तेरी इनायतों में,
नंदी की घंटी बोले बाबा को पुकार रे,
कैलाश का दरवाजा तेरे लिए खुला रे,
मैं रुक गया हूँ तेरे एक इशारे पर,
आजा भोलेनाथ बस एक सहारे पर,
बाबा मुझे छोड़ मत देना,
संसार की धूल में तोड़ मत देना,
मैं तेरा भक्त हूँ,
तेरे हीं रास्ते बस तू हीं दिखा दे मुझे साथ चलने के,
जीवन की यात्रा में जब थक गिरता हूँ,
तुझे याद करके हीं फिर से उठता हूँ,
तेरे दम से चलती है मेरी हर सांस,
तू हीं तो है मेरे जीवन का आभास,
तेरी जाप में हीं मेरे सारे उत्तर मिलते,
तेरे नाम से हीं अँधेरे भी जलते,
कैलाश की हवा बुलाती है प्यार से,
आ भोले आ इस दर्द के पार से,
डूबा जा रहा हूँ जिया ना जाए,
हर सांस में तेरा नाम हीं आये,
भोले तू हीं शक्ति तू हीं शिवाया रे,
तेरे बिना कोई रह नजर ना आये,
डूबा जा रहा हूँ तेरे हीं नाम में ,
भोले उठा ले अपनी बाहों में ,
हर सांस में तेरा नाम आये।
