दोनों जहान से मुझे बेगैना कर दिया

  • dono jahan se mujhe begaina kar diya

दोनों जहान से मुझे बेगैना कर दिया,
ऐसी पिलाई साई ने मस्ताना कर दिया,

है उनका शुकरिया दीवाना कर दिया,
दुनिया के सामने मुझे अफसाना कर दिया,
दोनों जहान से मुझे बेगैना कर दिया,

ये साई की निग़ा है महोबत का है कमाल,
खाली जो दिल था वो तुम ने खाना भर दियां,
दोनों जहान से मुझे बेगैना कर दिया,

साई के देखने का अंदाज खूब है,
कुछ इस नजर से देखा परवाना कर दिया,
दोनों जहान से मुझे बेगैना कर दिया,

डाली कुछ इस तरहा से िण्यात भरी नजर,
वीरान ज़िंदगी को परीखाना कर दियां,
दोनों जहान से मुझे बेगैना कर दिया,

मिलते-जुलते भजन...