दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है

  • din raat tere sath mera sai hai

दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है दया धर्म है तेरे दिल में मन में अगर सचाई है
दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है

झूठ कपट अभिमान याहा हो साईं का क्या काम वाहा
संतो का समान जहा हो है साईं का धाम वाहा
ये बात बाबा ने बतिलाई है
दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है
दया धर्म है तेरे दिल में मन में अगर सचाई है

साईं सदियों से तेरा है तूने साईं का होना है
देख सके तू उसको यु नैनो का दर्पण धोना है
बरसात करुना की बरसाई है
दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है
दया धर्म है तेरे दिल में मन में अगर सचाई है

याहा वाहा क्या ढूंड रहा है वो तो तेरे मन में है
है तेरी श्रदा तेरी भगती में बंदे तेरी लगन में है
साईं नाम तो तेरी परछाई है
दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है
दया धर्म है तेरे दिल में मन में अगर सचाई है

मिलते-जुलते भजन...