डी जे और धामल हो बाकड़ का लाल हो
डी जे और धामल हो बाकड़ का लाल हो,
ढोल नगाड़े छांज हो डांडियां खड़ताल हो,
मेरा गणपति बड़ा प्यारा हो झूमे ये जग सारा हो,
रंग हो गुलाल हो गणपति विशाल हो,
नाचे मोहले के गोपियाँ गोपाल हो,
मेरा गणपति बड़ा प्यारा हो झूमे ये जग सारा हो,
धरती गगन में उतसव की बहार हो,
गणपति की पूजा करो खुशिया अपार हो,
मेरा गणपति बड़ा प्यारा हो झूमे ये जग सारा हो,