धन्वन्तरि को बुलाओ
धर्म में अपनी श्रद्धा जगाओ,
धन्वन्तरि को घर में बुलाओ,
धर्म में अपनी श्रद्धा जगाओ,
धन्वन्तरि को घर में बुलाओ,
दीपावली से दो दिन पहले,
धनतेरस का पर्व मनाओ-०६
धनतेरस में धन की पूजा,
गहने आभूषण की पूजा-०२
मंगल भाव से सब करते हैं,
पीतल के बर्तन की पूजा-०२
पूजा का सब लाभ उठाओ,
धनतेरस का पर्व मनाओ-०२
हां धनतेरस का पर्व मनाओ,
धनतेरस का पर्व मनाओ।
और इस भजन का भी अवलोकन करें: हो रही धन की वर्षा देखो जी धनतेरस आई है
धनतेरस का पर्व मनाओ,
धनकुबेर का स्वागत कर लो,
अपने घर को धन से भर लो-०२
बारहो मास रहे खुशहाली,
राम कृपा को अपने सर लो-०२
धनतेरस में आनंद पाओ,
धनतेरस का पर्व मनाओ-०३
आज के दिन सागर मंथन से,
देवों के आशीष चिंतन से-०२
शस्य श्यामला धरा हमारी,
धन्य हुई सागर के धन से-०२
हर्ष दिखाओ मंगल गाओ,
धनतेरस का पर्व मनाओ-०६