धम धमा धम बजाओ रे बाजा आये देवो के गणराज
धम धमा धम बजाओ रे बाजा
आये देवो के गणराज
सारे जगत के है महाराज
आये आगये आज लो गजानन अगाये
द्वार तेरे भक्त खड़े
दिल में लिए अरमान बड़े
तुम्हें चड़ाने हे गणराज
ले मोदक की थाल खड़े
दुखभंजन विघन हरैया
है जो मूशा के छड़ैया
आये आगये आज लो गजानन अगाये
मठ मुकुट हाथ गदा
मूषक सोहे असवरी
जो कोई तुमको ध्याने देवास
पल में तारे विपदा साड़ी
आए जग के पालन हरी
मंगल भवन अमंगल हरि
जो है दानव दल पे भारी
आये आगये आज लो गजानन अगाये
मन मंदिर में आन बसो
प्रभु भक्तो का कल्याण करो
तुम्हारे चले धूप नरियाली
देवा सबकी पीर हारो
हे गजबदन त्रिलोकी स्वामी
तेरी महिमा ना जाए बखानी
तेर सुनो मेरी अंत्यामी
आये आगये आज लो गजानन अगाये