धम धमा धम बजाओ रे बाजा आये देवो के गणराज

  • Dham Dhama Dham Bajao Re Baja Aaye Devo Ke Ganraja

धम धमा धम बजाओ रे बाजा
आये देवो के गणराज
सारे जगत के है महाराज
आये आगये आज लो गजानन अगाये

द्वार तेरे भक्त खड़े
दिल में लिए अरमान बड़े
तुम्हें चड़ाने हे गणराज
ले मोदक की थाल खड़े

दुखभंजन विघन हरैया
है जो मूशा के छड़ैया
आये आगये आज लो गजानन अगाये

मठ मुकुट हाथ गदा
मूषक सोहे असवरी

जो कोई तुमको ध्याने देवास
पल में तारे विपदा साड़ी

आए जग के पालन हरी
मंगल भवन अमंगल हरि
जो है दानव दल पे भारी
आये आगये आज लो गजानन अगाये

मन मंदिर में आन बसो
प्रभु भक्तो का कल्याण करो
तुम्हारे चले धूप नरियाली
देवा सबकी पीर हारो

हे गजबदन त्रिलोकी स्वामी
तेरी महिमा ना जाए बखानी
तेर सुनो मेरी अंत्यामी
आये आगये आज लो गजानन अगाये

मिलते-जुलते भजन...