देखो देखो गजानन की झांकी लगी है कितनी बांकी

  • Dekho Dekho Gajanan Ki Jhanki Lagi Hai Kitni Banki

देखो देखो गजानन की झांकी
लगी है कितनी बांकी
जो देखा वो निहाल हो गया
जल्दी सस्ती के चक्कर चलें
सब देवो को हराये
ये सच मच कमाल हो गया।।

मंगल मूरत इनकी काया
रूप अनोखा सबको भाया
एक दन्त गज बदन विनायक
विघन हटाती नाम की माया।।

जिस्ने पूजा वही हर्षाय विद्या धन पाया
कुछ दिनों में माला माल हो गया।।

देखो देखो गजानन की झांकी
लगी है कितनी बांकी
जो देखा वो निहाल हो गया।।

दुनिया करती है इनका वंदन
शिव सुत है ग्वारी नंदन
रिद्दी सिद्दी के दाता गणपति
लमोदर है मूषक वाहन
सभी चरनो में मस्तक झुके
लड्डू की थाल लाए की
गाओ खुशहाल हो गया।।

देखो देखो गजानन की झलक
लगी है कितनी बांकी
जो देखा वो निहाल हो गया।।

मिलते-जुलते भजन...