देखकर भोले की सूरत
देखकर भोले की सूरत, दिल दीवाना हो गया-०२
दिल दीवाना हो गया, मेरा मन दीवाना हो गया-०२
भोले की भोली सी सूरत, दिल दीवाना हो गया,
देखकर भोले की सूरत, दिल दीवाना हो गया-०२
ना मांगू अमृत का प्याला, विष भी पी जाऊं हंसकर-०२
भक्ति में तेरी रमा हूँ, दिल दीवाना हो गया,
देखकर भोले की सूरत, दिल दीवाना हो गया।
यहाँ इस भजन का भी अवलोकन करें: सांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम
धरती और आकाश में भोले, कण-कण में शंकर बसे-०२
मन मंदिर में दर्शन पाकर, दिल दीवाना हो गया,
देखकर भोले की सूरत, दिल दीवाना हो गया।
हाथों में त्रिशूल आपके, डम डम डम डमरू बजा-०२
नंदी की करते सवारी, दिल दीवाना हो गया,
देखकर भोले की सूरत, दिल दीवाना हो गया-०२