दीवाना कर दिया श्याम ने
हारे का सहारा लखदातार हमारा,
खाटू नरेश वो, श्री श्याम हमारा।
मुझको संभाला मेरे बाबा श्याम ने,
खाटू श्याम……….
मुझको संभाला मेरे बाबा श्याम ने,
रस्ता दिखाया मेरे बाबा श्याम ने,
मझधार मेरा, है बस इक वो,
नैया वो चलाता है,
हारे हुए का वो सहारा,
लखदातार कहाता है, लखदातार कहाता है।
मन के मुरझाए गुल खिले,
बाबा के दर्शन जो मिले,
दीवाना कर दिया श्याम ने,
सिंगार तेरा मैं करूं, ,
धूल तेरे दर की सर धरूं,
दीवाना कर दिया श्याम ने।
और इस भजन का भी अवलोकन करें : मेरी बदल दी तक़दीर खाटू वाले ने
श्याम ने…..
मन के मुरझाए गुल खिले,
बाबा के दर्शन जो मिले,
दीवाना कर दिया श्याम ने,
सिंगार तेरा मैं करूं ,
धूल तेरे दर की सर धरूं,
दीवाना कर दिया श्याम ने।
श्याम ने…..
तेरी तरफ से श्याम,
कर दे इशारा,
दर-दर पे काहे दास,
भटके तुम्हारा,
तेरी तरफ से श्याम,
कर दे इशारा,
दर-दर पे काहे दास,
भटके तुम्हारा,
दर-दर पे काहे दास,
भटके तुम्हारा।
बिन तेरे सांसे ना चले,
दिन नहीं उगता ना ढ़ले,
दीवाना कर दिया श्याम ने।
क्या कहूं तेरे सामने,
सब दिया तेरे नाम ने,
दीवाना कर दिया श्याम ने,
बिन तेरे सांसे ना चले,
दिन नहीं उगता ना ढ़ले,
दीवाना कर दिया श्याम ने,
श्याम ने…..
क्या कहूं तेरे सामने,
सब दिया तेरे नाम ने ,,
दीवाना कर दिया श्याम ने।
हारे का सहारा लखदातार हमारा,
खाटू नरेश वो,श्री श्याम हमारा,
हारे का सहारा लखदातार हमारा,
दीवाना कर दिया श्याम ने।