दीपों की रौशनी
अंधेरों में जगाये दीप,
भक्ति का ये सन्देश लाये,
राक्षसों का करे नष्ट,
श्री राम का नाम हम गाएं,
दीपों की रौशनी प्यार की बुनियाद,
हर घर में आये खुशियों की बारात,
जय माँ लक्ष्मी कृपा का प्रकाश,
हम सब पर हो तेरा आशीर्वाद।
सत्यम धर्म का हो ये पर्व,
भ्रम और अज्ञान से मुक्ति का स्मरण,
मिठाइयों में मिठास गीतों में आस,
हर दिल में बसी खुशियों की बात।
और इसे भी देखें: मनी दिवाली माँ तेरे दर पे आने से
दीपों की रौशनी प्यार की बुनियाद,
हर घर में आये खुशियों की बारात,
जय माँ लक्ष्मी कृपा का प्रकाश,
हम सब पर हो तेरा आशीर्वाद।
चलो दीप जलायें मिलकर मनायें,
भक्ति से धर को उजियारा बनायें,
हर छरमंग ना हो प्रेम से जीवन हो,
दिवाली का त्यौहार में नई राह बिठाये,
दीपों की रौशनी प्यार की बुनियाद,
हर घर में आये खुशियों की बारात,
जय माँ लक्ष्मी कृपा का प्रकाश,
हम सब पर हो तेरा आशीर्वाद।
जय माँ लक्ष्मी कृपा का प्रकाश,
हम सब पर हो तेरा आशीर्वाद,
चलो दीप जलायें मिलकर मनायें,
भक्ति से घर को उजियारा बनायें,
हर क्षण मैं गलमय हूँ प्रेम से जीवन महान,
दिवाली का त्यौहार हमें नए राह दिखाए,
दीपों की रौशनी प्यार की बुनियाद,
हर घर में आये खुशियों की बारात,
जय माँ लक्ष्मी कृपा का प्रकाश,
हम सब पर हो तेरा आशीर्वाद।

