देदे थोरी ममता मुझे या तू लेले ज़िन्दगी मेरी

  • dede thori mamta mujhe ya tu lele zindgai meri

रूठ गई मैया मेरी जाने किस बात से,
पिगले न अनसु की बरसात से,
सही ना जाए गी माँ मुझसे नजार गी तेरी,
देदे थोरी ममता मुझे या तू लेले ज़िन्दगी मेरी,

जाऊ गा मैं बात दर तेरा छोड़ के,
बार बार लाये गा नसीबा यही मोड़ के,
ताने मुझे मारे गा यहाँ हसी सब माँ उडाये गे मेरी,
देदे थोरी ममता मुझे…….

तेरा मेरा मेरा तेरा रिश्ता है खास माँ ,
रहना है तेरे हमेशा चरणों के पास माँ,
रब जानता है की माँ की है मैंने बंध्गी तेरी,
देदे थोरी ममता मुझे……….

हु मैं तेरे हाथो में करोडो का लाख का,
गिरा तेरे हाथो से तो ढेर हु मैं राख का,
कहना था जो मैंने कह दिया होगा वो जो ख़ुशी है तेरी,
देदे थोरी ममता मुझे………

मिलते-जुलते भजन...