दे तुलसी मैया वरदान इतना
दे तुलसी मैया वरदान इतना,
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना,
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना,
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना,
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना,
दे तुलसी मैया वरदान इतना,
हरा भरा रहे मेरा घर अंगना,
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना ।
सासू जी है देवी जैसी,
ससुर जी तो है देवता,
लक्ष्मी के जैसी प्यारी ननद है,
लक्ष्मण सा देवर मिला,
सेवा में इनकी जीवन गुजारूं,
कभी भी न भूलूँ धरम अपना,
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना ।
आगे यह भजन भी देखें: लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान न मिले
स्वर्ग जैसा घर ये मेरा,
मंदिर है ये प्यार का,
पूजा से अपनी इसको सवारूँ,
सपना यही है मेरा,
हे राम मुझको दे शक्ति इतनी,
सदा सुखी रहे मेरा घर अंगना,
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना,
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना,
दे तुलसी मैया वरदान इतना,
हरा भरा रहे मेरा घर अंगना,
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना,
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना।