दर्शन करलो भक्तों शेरोवाली आयी है

  • Darshan Karlo Bhakto Sherowali Aayi Hai

दर्शन कर लो भक्तों
शेरोवाली आयी है
मैया आयी है मेरे द्वार आयी है
मैया आयी है मेरे द्वार आयी है

मैया तेरी ज्योत जगऊ
तेरा ही गुण गाऊ x2
वरदान में दाती तेरी
रहमत पायी है

इन नैनों की एक ही आशा
मन दर्शन का तेरे प्यासा x2
दर्शन देदे झंडेयवाली
तु सबकी सहाई है

दर्शन तेरा करता रहूँगा
हाज़री भरता रहूँगा x2
अपना ले तू मुझको मैया
सबको अपनाई है

मिलते-जुलते भजन...