छोटी छोटी कजंका छोटी छोटी माँ

  • choti choti kanjaka choti choti maa

छोटी छोटी कजंका छोटी छोटी माँ
छोटे से चरणों मे सारा ही जहाँ

छोटे छोटे नैनो ममता अपार,
छोटे छोटे मुखङे जग बलिहार,
छोटे छोटे हाथो मिठ्ठी मिठ्ठी छाँ,
छोटे से चरणों मे सारा ही जहाँ,

छोटी छोटी मैया का हदय विशाल,
छोटी मैया देती बङो सकंटो को देती टाल,
छोटी के बस मे है जमीं अासमान,
छोटे से चरणों मे सारा ही जहाँ,

छोटे छोटे चेहेरो पे मिठ्ठी मुस्कान,
हो के दयाल देती सबको वरदान,
ममता की देवी ऐसी मिलगी कहाँ,
छोटे से चरणों मे सारा ही जहाँ

चचंल की बिनती माँ करो स्वीकार,
एक बार मिल जाये हमे दीदार,
जान भी दाती है कुर्बान,

मिलते-जुलते भजन...