छोड़ के सारे गम बोलो बम बम बम

  • chod ke sare gam bolo bam bam bam

छोड़ के सारी चिंता छोड़ के सारे गम,
बोलो बम बम बम,

सच्चे मन से जप के देखो जादू शिव के नाम का,
बम बम भोले कहते जाओ नाम है बड़े काम का,
जीवन में ये खुशिया होने न देगा कम,
बोलो बम बम बम,

बम बम भोले जपते जपते हर पल मौज मनाओ तुम,
शिव के रहते बंदु मेरे चिंता नहीं लगाओ तुम,
उसके होते तेरी आँख न होगी नम,
बोलो बम बम बम,

शिव की धुन में खो के जो भी धुनि रोज लगता है,
उसके सामने जाने से फिर काल भी घबराता है,
साथ हो जो भोला क्या करे गा यम,
बोलो बम बम बम,

शिव की धुन में खो जाने की सागर अपनी मस्ती है,
उसकी महिमा लिख सके तो क्या किसी की हस्ती है,
शिव की ही किरपा से चलते ये कमल,
बोलो बम बम बम,

मिलते-जुलते भजन...