छोड़ के चिंता दुनिया की तू बस हरी का नाम ले
सज गयी महफ़िल छिड़ गयी तान,
भक्तों के बीच पधारे भगवान,
छोड़ के चिंता दुनिया की, तू बस हरी का नाम ले,
अपने दोनों हाँथ उठा और सांवरिया का दामन थाम ले,
बोल बांके बिहारी लाल की जय।
हरी बोल !
हरी बोल !
अरे ढ़ोलक बाजे, मंजीरा बाजे,
ढ़ोलक बाजे, मंजीरा बाजे,
और बजे करताल,
आज कीर्तन में नाचेंगे, होके हम बेहाल,
झूम झूम के गाओ, जी भर ताली बजाओ,
मेरे सांवरिया के आज गुण गाओ,
झूम झूम के गाओ, जी भर ताली बजाओ,
मेरे सांवरिया के आज गुण गाओ।
देख जरा तू मन की आँखों से,
कान्हा यहीं पर आया है,
मोर मुकुट और पीताम्बर,
क्या सुन्दर रूप सजाया है,
अरे ग्वाल बाल सब संग में लाये,
ग्वाल बाल सब संग में लाये,
करने को धमाल,
झूम झूम के गाओ, जी भर ताली बजाओ,
मेरे सांवरिया के आज गुण गाओ।
कौन यहाँ पर छोटा बड़ा है,
सब हैं उसके प्यारे,
जिसने भी दिल से टेर लगायी,
दौड़े आते हैं द्वारे,
अरे प्रेम की मदिरा पी लो प्यारों,
प्रेम की मदिरा पी लो प्यारों,
हो जाओ लाल मलाल,
झूम झूम के गाओ, जी भर ताली बजाओ,
मेरे सांवरिया के आज गुण गाओ।
और इस भजन को भी देखें: नारायण विष्णु भगवान मेरे
अरे प्रेम की मदिरा पी लो प्यारों,
प्रेम की मदिरा पी लो प्यारों,
हो जाओ लाल मलाल,
हरी बोल !
हरी बोल !
हरी बोल !
हरी बोल !
नाचो नाचो, गाओ गाओ,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे बोल,
कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा, जय जय श्री राधे,
सांवरिया के चरणों में, अर्पण है ये गान,
सदा रहे हमपर,
तेरी कृपा निधान-०२
बोलो वृन्दावन बिहारी लाल की जय,
झूम झूम के गाओ, जी भर ताली बजाओ,
मेरे सांवरिया के आज गुण गाओ।

