चिंता पुरनी चिंता हर लो मेरियाँ

  • chintapurni chinta har lo meriyan

चिंतापुर्नी, चिंता हर लो, मेरीयाँ
धुन – प्रेम के बंधन में मोहन बंध गए

चिंतापुर्नी, चिंता हर लो, मेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

लौकीं, मंगदे ने, महल ते, माड़ियाँ ।
मैं ते, मंगदी आं, दहलीजां, तेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

लौकीं, मंगदे ने, मां धन ते, दौलतां ।
मैं ते, मंगदी आं, रहमतां, तेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

लौकीं, मंगदे ने, मां रिश्ते, दारियाँ ।
मैं ते, मंगदी आं, मां संगतां, तेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

लौकीं, मंगदे ने, सहारे, दुनियां दे ।
मैं ते, रखीयां ने, मां आसां, तेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

तेरे, दर ते, दातिए, कोई थोड़ ना ।
कोल तेरे, रहमतां ने, वधेरियाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

सुनियां, ए मां, पापियां नूं, तारदी ।
मेरी वारी, क्यूं लगाईयां, देरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो, मेरीयाँ ।

फैसला, कर दियो, मेरी, तकदीर दा ।
हुण ते, बदलो मां, लकीरां, मेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

अपने, बच्चियां दा, सहारा, बन तूं ।
मैं ते, करदी आं, मां मिन्नतां, तेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

रोंदियां, अखियां दे, हंजू, मुक गए ।
पर, नहीं मुकियां, एह, कोमल गेरियां ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

मैं वी, अरज़ी, दर तेरे ते, लाई ए ।
क्यूं ना, होइयां सुन, वाइयां, मेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो…

कर दे, हुण, किस्मत, मेरी दा, फैसला ।
मुकण ते, आईयां ने, तारीकां, मेरीयाँ ।
आ वी जाओ, मैन्नूं उडीकां, तेरीयाँ ।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो, मेरीयाँ ।
चिंता, हर लो, मेरीयाँ,
चिंता, हर लो, मेरीयाँ ।।
चिंतापुर्नी, चिंता हर लो, मेरीयाँ ।

मिलते-जुलते भजन...