छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा
मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं, सात जनम तक,
सात जनम नहीं, जनम-जनम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक-०२
हो मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं, सात जनम तक-०२
सात जनम नहीं, जनम-जनम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक-०२
निर्धन को धनवान बनाये ऐसी है तेरी माया, बाबा,
ऐसी है तेरी माया,
हो खेल तेरी शक्ति का जग में कोई समझ न पाया, बाबा,
कोई समझ न पाया,
हो दुःख के अँधेरे दूर भगाये,
दुःख के अँधेरे दूर भगाये,
आस का दीपक मन में जलाये-०२
नाम जपे तेरा साँस है जब तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक-०२
खाटू में प्रभु आप बिराजे सब पर हुकम चलावे, बाबा,
सब पर हुकम चलावे,
हो भगतो की लाज बचाने बाबा पल भर में आ जावे, बाबा,
पल भर में आ जावे,
हो निर्बल को तुम देते सहारा,
निर्बल को तुम देते सहारा,
सबसे प्यारा श्याम हमारा-०२
इस धरती से उस अम्बर तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक-०२
और इस भजन का भी अवलोकन करें: सब झूमो नाचो वो आने वाला है
महाभारत में आपने कृष्ण को शीश का दान दिया है, बाबा,
शीश का दान दिया है,
हो खुश हो करके आपको कृष्ण ने ये वरदान दिया है, बाबा
ये वरदान दिया है,
हो नील गगन में चाँद और तारे,
नील गगन में चाँद और तारे,
रवि की किरणे आरती उतारे-02
पूजा हो तेरी दुनिया है जब तक,,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक-०२
मरते दम नहीं, अगले जनम तक-०२
अगले जनम नहीं, सात जनम तक-०२
सात जनम नहीं, जनम-जनम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक-०२
हो छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक।