चल तू भी सर झुका ले श्री राम के दर पे चल के

  • chal tu bhi sar jhuka le shree ram ke dar pe chal ke

चल तू भी सर झुका ले श्री राम के दर पे चल के,
रख देंगे वो दयालु किस्मत तेरी बदल के ।

जिनके लिए जगत में तूने है धन को जोड़ा,
कोई ना साथ देगा, साथी हैं पल दो पल के ।
चल तू भी सर झुका ले…

यमराज के यहाँ से आएगा जब बुलावा,
कुछ भी ना पास होगा, रोयेगा हाथ मलके ।
चल तू भी सर झुका ले…

श्रृंगार कर के निसदिन जिस तन को है संवारा,
इक दिन यह राख होगा, आखिर चिता में जल के ।
चल तू भी सर झुका ले…

मिलते-जुलते भजन...