चल साई के द्वार

  • chal sai ke dwaar

चल साई के द्वार,
साई भाग्येविद्याता उसकी महिमा अप्रमपार,

नैना मेरे भर आये शिरडी कोई ले जाये,
कोई तो मेरा अरमान निकले साई के दर्शन पाये,
चल आ चल आ मैं साथ हु तेरे,
साई कहते है तुझसे बार बार,
चल साई के द्वार,

दर्द सहा न जाये साई गले से लगाए,
साई की मैं हु पुजारन दिल मेरा भर आये,
साई की ऐसी लग्न लगी है मन करे हाये हाये,
चल आ चल आ मैं साथ हु तेरे,
साई कहते है ये सब से बार बार,
चल साई के द्वार,

जो गुजारी है मुझपे साई तुझे सब पता है,
साई से नैन लड़े गे दर्द का तू ही आसारा है ,
जिस ने दिल से तुझको पुकारा साई ने दिया है सहारा,
चल आ चल आ मैं साथ हु तेरे,
साई कहते है ये सबसे बार बार,
चल साई के द्वार,

साई मेरा है मुकदर कहता है सूफी हमसर,
साई ने इतना दिया है कतरे को किया है समंदर,
साई जैसा कोई नहीं है दुनिया में ऐसा रेहभर,
चल आ चल आ मैं साथ हु तेरे,
साई कहते है ये हमसे बार बार,
चल साई के द्वार,

मिलते-जुलते भजन...