चार वेद के शास्त्र देख लो

  • chaar ved ke shashtar dekh lo

चार वेद के शास्त्र देख लो ओम सरेखा नाम नहीं
सरवन जैसा नहीं रे सेवक कोशल्या सी माता नहीं

सीता जैसी नहीं सती वह लक्ष्मण जैसा जत्ती नहीं
पिता वचन पालन करने में राम सरीका पुत्र नहीं
सरवन जैसा नहीं रे सेवक कौशल्या सी माता नहीं

बजरंग जैसी नहीं बुजा वह अंगद जैसा पांव नहीं
तीन त्रिलोकी की के अंदर देखो भरत सरीखा भाई नहीं
सरवन जैसा नहीं रे सेवक कोशल्या सी माता नहीं

भीष्म सरीकी नहीं प्रतिज्ञा करण जैसा दानी नहीं हो दानी नहीं
तीन त्रिलोकी के अंदर देखो रावण सरीखा अभिमानी नहीं
सरवन जैसा नहीं रे सेवक कोशल्या सी माता नहीं

परशुराम सा फरसा धारी कुंभकरण सी नहीं ओ नींद नहीं
तीन त्रिलोकी के अंदर देखो नारद सरीका ज्ञानी नहीं
श्रवण जैसा नहीं रे सेवक कौशल्या सी मात नहीं

गांधी जैसा नहीं रे महात्मा नेहरू ध्यानी नहीं हो ध्यानी नहीं
कहे वक्त सुन भाई साधु दया सरीका दान नहीं
श्रवण जैसा नहीं रे सेवक कौशल्या सी मात नहीं

मिलते-जुलते भजन...