बम बम भोले जय शिव शम्भू तीन लोक का मालिक

  • bum bum bhole jai shiv shambhu teen lok ka malik

जय शिव शमभू किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,

महाकाल के हम है दीवाने,
पी के चिलम मन के मस्ताने,
भुत प्रेत भगोड़ी साधु मेरे शिव शंकर को माने,
शिव का भजन किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,

रूप भयंकर भोले तेरा स्मशानो में लावे डेरा,
मणि मसानी आत्मा मुर्दे दासी बन कर तेरी करते सेवा,
हर हर शंकर किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,

मिलते-जुलते भजन...