बोलो सदा जयकार शिरडी साई बाबा की

  • bolo sada jaikaar shirdi sai baba ki

बोलो सदा जयकार शिरडी साई बाबा की,

जब जब होये धर्म की हानि,
नाक से ऊपर बढ़ जाए पानी,
तब होये अवतार शिरडी साई बाबा की,
बोलो सदा जयकार शिरडी साई बाबा की,

सतगुरु साई को मन में वसा के,
निष् करो पूजन दर पे आके,
आओ शरण सुबहो शाम शिरडी साई बाबा की,
बोलो सदा जयकार शिरडी साई बाबा की,

साई साई नाम जो ध्यावे,
संकट उसके पास न आवे,
महिमा गाओ दिन रात शिरडी साई बाबा की,
बोलो सदा जयकार शिरडी साई बाबा की,

मिलते-जुलते भजन...