बोल बम बोल बम बोले जा किस्मत अपनी खोले जा

  • bol bam bol bam bole ja kismat apani khole jaa

बोल बम बोल बम बोले जा किस्मत अपनी खोले जा

सावन की रुत आई मस्तानी रिम झिम रिमझिम बरसा रहा पानी,
बाट तेरी मंदिर में देख रहा तेरा मालिक शिव ओह्डदानी
ना देर कर जल्दी से चल
भगतो को लेके साथ में चल दर पे भोले नाथ के
बोल बम बोल बम बोले जा किस्मत अपनी खोले जा

माना थोडा लम्बा रास्ता है
तू क्यों उसकी चिंता करता है
ध्यान तू धरले मन में भोले का पग पग तुझको वही स्म्बालेगा
कंकड़ मिले पत्थर मिले तो डरने की क्या बात है,
जब भोला अपने साथ है,
बोल बम बोल बम बोले जा किस्मत अपनी खोले जा

कितना भोला अपना बाबा है भगतो से ना मांगे ज्यदा है
लोटे भर गंगा के पानी से खुश हो जाता ओघ्दानी ये,
झोली भरे संकट हरे
सोनू मन में विश्वाश है ये बाबा अपने साथ है,
बोल बम बोल बम बोले जा किस्मत अपनी खोले जा

मिलते-जुलते भजन...