बिन मांगे दिया है मेरे साई ने

  • bin maange diya hai mere sai ne

मेरा दामन था खाली, भरा साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने…..

मेरी रुसवाई उनको गवारा नहीं,
हर गम से बचाया मेरे साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने……

ज़माना ये दुश्मन सारा मेरा,
साथ मेरा दिया है मेरे साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने…..

आये तूफान लाख मुझे डर नहीं,
अपने हाथों से रोका मेरे साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने…..

मिलते-जुलते भजन...