भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला

  • Bholenath mera bada bholabhala

भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला,
सब कहते हैं इसे डमरूवाला,
भोलेनाथ मेरा………2

विष से पड़ा सुर असुरों का पाला,
पिया था हलाहल मेरा शिव मतवाला-2
कोई तेरे जैसा ना विष पीनेवाला
भोलेनाथ मेरा…………2

कैलाश पर्वत पे आसन लगाया,
गंगाजी को जटा में समाया,
देखो कैसी लीला रचाए डमरूवाला,
भोलेनाथ मेरा……….2

तुझको पूजे भगत हजार हैं,
तेरे हाथों “लाडली” की पतवार है,
तेरे जैसा कोई नही मेरा रखवाला,
भोलेनाथ मेरा……..2।

मिलते-जुलते भजन...