भोले तेरा दीवाना मैं तो हो गया
बोलो शंभू, जय शिव शंभू
बोलो शंभू, जय शिव शंभू
बोलो शंभू, जय शिव शंभू
बोलो शंभू, जय शिव शंभू
भोले तेरा दीवाना मैं तो हो गया-०२
जब से शिव का नाम लिया,
शिव का जब से नाम लिया,
शिव का हो गया,
भोले तेरा दीवाना मैं तो हो गया-०२
भांग धतूरा शिव को चढ़ायें,
सर भोले की भस्म लगायें-०२
भांग धतूरा जल चढ़ायें,
भोले की भस्म सर लगायें,
भोले का हीं भजन गायें हम,
जो भोले की शरण आये,
खाली हाथ वो ना जाये,
हर लेते भोले उसके गम,
भोले की भक्ति में देखो,
मैं तो खो गया,
शाबाश!
भोले तेरा दीवाना मैं तो हो गया-०२
जब से शिव का नाम लिया,
शिव का हो गया,
भोले तेरा दीवाना मैं तो हो गया।
और इस भजन को भी देखें: आज सोमवार है शिव शंकर का वार है
भोले मेरे कष्ट मिटायें,
भोले मुझको राह दिखायें-०२
भोले मेरे कष्ट मिटायें,
भोले मुझको राह दिखायें,
भोले मेरे साथ हरदम,
भोले से है खुशियां मेरी,
भोले हीं हैं दुनिया मेरी,
भोले का हीं मुझपे है करम,
आँख बंद करके,
मैं तो शिव का हो गया,
शाबाश!
भोले तेरा दीवाना मैं तो हो गया-०२
जब से शिव का नाम लिया,
शिव का हो गया,
भोले तेरा दीवाना मैं तो हो गया-०२
बोलो शंभू, जय शिव शंभू
बोलो शंभू, जय शिव शंभू
बोलो शंभू, जय शिव शंभू
बोलो शंभू, जय शिव शंभू
