भोले से जो प्रीत बढ़ाये सदा ही सुख पाये

  • bhole se jo preet badhaye sada hi sukh paye

भोले से जो प्रीत बढ़ाये सदा ही सुख पाये,
के पग पग राह दिखाए बाबा का प्यार दुलार,

भोले की है महिमा पार पूज रहा इन्हे संसार,
जो भी गुण गाये करे जय जय कार,
चरणों की सेवा पाये सदा ही मुस्काये,
के पग पग राह दिखाए बाबा का प्यार दुलार,

जिसके भी है मन में लगन करता है सदा जो सुमिरन,
हिरध्ये में रहते है बाबा हर दम,
जो भोले की ज्योत जगाये प्रभु की किरपा पाये,
के पग पग राह दिखाए बाबा का प्यार दुलार,

साँसों के अपने ये तार बाबा से जो होता भव पार,
भगतो की अर्जी बाबा से बारम बार,
वो हम पे प्यार लुटाये और दर्श दिखाये
के पग पग राह दिखाए बाबा का प्यार दुलार,

मिलते-जुलते भजन...