भोले रे भोले भोले बम बम

  • bhole re bhole bhole bam bam

जब मोज में भोला आये डमरू हो मगन भ्जाये
खोले जटाए छाए घटाए भदरा बरसे जम जम
भोले रे भोले भोले बम बम

जेले के टोले ले संग भोले नाचे रे मगन मसाने में
भंग की तरंग में अपने ही रंग में मेला लगा ले वीराने में
धरती आकाश हिलाए नंदी जब नाग सुनाये
अरे केलाश घुमे रे संसार झूमे रे बाजे नगाड़े बम बम
भोले रे भोले भोले बम बम

ना कोई रोके रे ना कोई टोके रे बम लेहरी बम बम लेहरी,
क्या किसको देना है क्या किस से लेना है शिव जाने बाते गेहरी,
शिव लीला समज न आए नित नए ये खेल रचाए
शिव ही सजाये शिव ही सुनाये सांसो की ये सरगम
भोले रे भोले भोले बम बम

मिलते-जुलते भजन...