भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है

  • bhole baba se jinka sambandh hai

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है ,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,

डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,
बाबा कर देगा तेरे हर काम को,
देखो कण कण में छाई सुगंद है,
उन के घर में आनंद आनदं है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है

श्याम सूंदर कहे शिव से जोड़ो लगन ,
काटो ज़िंदगी ये वादा में होके मगन,
जिनको आया ये भोला पसंद है
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है

शिव आराधना हर पल करते रहो,
ॐ शिव शिव की माला तो जपते रहो भोले भाग्ये का ताला जो बने है,
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है

शिव तारे भगति की जो पूजा करे,
उस घर में रहे भंडार भरे,
जिसके मन में ये मंदिर भुलंद है,
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है

मिलते-जुलते भजन...