भोले बाबा पार करेगा

  • Bhole Baba Par Karega

भोले बाबा पार करेगा, चलो रे भाई,
नाचो गाओ झूम झूम के, चलो रे भाई,
भोले बाबा पार करेगा, चलो रे भाई,
नाचो गाओ झूम झूम के, चलो रे भाई,
वो तो है जगतपति, हम हैं कांवर वाला,
बाबा बड़ा है, भोला भाला,
भोले बाबा त्रिशूलधारी, पार करेगा,
जटाधारी चिलमधारी, पार करेगा,
चलो भाई बैजू बाबा, पार करेगा,
भोले बाबा पार करेगा, पार करेगा।

अषाढ़ गया है भाई, सावन आया है,
झिमिर झिमिर देखो भाई, बादल छाया है,
अषाढ़ गया है भाई, सावन आया है,
झिमिर झिमिर देखो, बादल छाया है,
सावन सोमबारी देखो, भारी भीड़ देखो,
लागे गजब सुन्दर, भोले की मंडी,
देवों के देव, सबको पार करेगा,
भोले बाबा भोले बाबा, पार करेगा,
त्रिशूलधारी जटाधारी, पार करेगा,
बोल बम बोल बम, पार करेगा।

और इस भजन को भी देखें: हे शम्भू मेरी जिंदगी संवार दे

धतूरा के फूल, बाबा के सबसे है प्रिय,
भांग धतूरा बाबा, भावे तोहार हिय,
धतूरा के फूल, बाबा के सबसे है प्रिय,
भांग धतूरा बाबा, भावे तोहार हिय,
साथे बेल पत्र बाबा, गंगा के जल,
दुःख दर्द सब बाबा, जल्दी से हर,
भोले बाबा भोले बाबा, पार करेगा,
भोले बाबा त्रिशूलधारी, पार करेगा,
जटाधारी चिलमधारी, पार करेगा,
चलो भाई तड़क बाबा, पार करेगा,
भोले बाबा पार करेगा, चलो रे भाई
नाचो गाओ झूम झूम के, चलो रे भाई,
भोले बाबा पार करेगा, चलो रे भाई,
नाचो गाओ झूम झूम के, चलो रे भाई,
वो तो है जगतपति, हम हैं कांवर वाला,
बाबा बड़ा है भोला भाला,
भोले बाबा त्रिशूलधारी, पार करेगा,
जटाधारी चिलमधारी, पार करेगा,
चलो भाई बैजू बाबा, पार करेगा,
चलो भाई तड़क बाबा, पार करेगा।


मिलते-जुलते भजन...