भेजो बुलावा खाटू का

  • Bhejo Bulawa Khatu Ka

श्याम बाबा !
श्याम बाबा !

हाँ कभी इंस्टा पे देखूं, श्याम बाबा,
फेसबुक पर देखूं, श्याम बाबा,
कभी व्हाट्सअप पे देखूं, श्याम बाबा,
कभी ट्विटर पे देखूं, श्याम बाबा,
कभी इंस्टा पे, फेसबुक पे,
व्हाट्सअप पे, ट्विटर पे,
दर्शन कभी तो दे दो मुझे,
मुझे भेजो बुलावा, बाबा जी,
मुझे भेजो बुलावा खाटू का-०३

मेरे फोन की मेमोरी सांवरिया,
तेरे भजनों से भर गयी,
मेरे फोन की गैलरी सांवरिया,
तेरे दर्शन से तर गयी,
मेरे फोन की मेमोरी सांवरिया,
तेरे भजनों से भर गयी,
मेरे फोन की गैलरी सांवरिया,
तेरे दर्शन से तर गयी,
कभी मॉर्निंग में, श्याम बाबा,
कभी आफ्टरनून में, श्याम बाबा,
कभी इवनिंग में, श्याम बाबा,
कभी शुभ रात्रि में, श्याम बाबा,
तेरे दर्शन लाइव करा दे मुझे,
मुझे भेजो बुलावा, बाबा जी,
मुझे भेजो बुलावा खाटू का-०३

और इस भजन को भी देखें: दीवाना कर दिया श्याम ने

इंस्टा एफ बी की स्क्रॉलिंग में बस तेरी फीड हीं चलती है,
व्हाट्सअप इंस्टा की स्टोरी पे बस तेरी स्टोरी डलती है,
इंस्टा एफ बी की स्क्रॉलिंग में बस तेरी फीड हीं चलती है,
व्हाट्सअप इंस्टा की स्टोरी पे बस तेरी स्टोरी डलती है,
अब सेल्फी लूंगा, शयम बाबा,
उस तोरण द्वार पे, श्याम बाबा,
और पोस्ट करूँगा, श्याम बाबा,
इंस्टाग्राम पे, श्याम बाबा,
कभी मौका दे मुझे सांवरे
मुझे भेजो बुलावा, भेजो ना,
मुझे भेजो बुलावा खाटू का-०३

श्याम बाबा !
श्याम बाबा !

चाहे यूट्यूब चाहे स्पॉटीफाई,
हर जगह तुम्हारे भजन चले,
तुम खुद गाते और लिखवाते,
मित्तल का तो बस नाम चले,
चाहे यूट्यूब चाहे स्पॉटीफाई,
हर जगह तुम्हारे भजन चले,
तुम खुद गाते और लिखवाते,
मित्तल का तो बस नाम चले,
ये अर्जी मेरी, श्याम बाबा,
आगे मर्जी तेरी, श्याम बाबा,
ट्रेंडिंग में ला दे, श्याम बाबा,
प्रभु भक्ति तेरी, श्याम बाबा,
दुनियां को लाऊँ धाम तेरे,
मुझे भेजो बुलावा, बाबा जी
मुझे भेजो बुलावा, हाँ,
मुझे भेजो बुलावा खाटू का-०३


मिलते-जुलते भजन...