भीख दे साईं भीख दे

  • bheekh de sai bheekh de

अपने कर्म से अपने कर्म की मेरे साईं भीख दे
मेरे भी खाबो में कोई थोड़ी सी ताबीर दे
मैं तो बस इतना जानू तेरे दर्शन वो करे तू जिसे तरीक दे
भीख दे साईं भीख दे अपने कर्म की भीख दे

कुछ को अच्छा लगता है कुछ को वो खनका है
तु राजी तो जग राजी एसी हम को सीख दे
भीख दे साईं भीख दे अपने कर्म की भीख दे

सबर से पूछे हर पल हर दम जो कुछ है वो है मस्ती में
आओ तुम को मैं बतलाऊ मेरे दिल की इस बस्ती में
इक बंजारा आता है गीत वही वो गाता है
भीख दे साईं भीख दे अपने कर्म की भीख दे

मिलते-जुलते भजन...