भवनावली का भवन निराला

  • Bhavnawali Ka Bhavan Nirala

जय हो युगों युगों से गूँज रहा है, शेरोवाली का जैकारा,
जहाँ जगे ज्योति मैया की, मिट जाता है हर अँधियारा,
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे

जय हो ढोल मजीरे बाज रहे हैं, झूम रहा है अम्बर सारा,
माँ की रहमत बरस रही है, धन्य हो गया जीवन सारा,
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे

भवनावाली भोली माँ का, देखो भवन निराला,
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
ओ भवनावली भोली माँ का, देखो भवन निराला,
होके शेर पे माँ शेरोवाली आयी, भगतों ने जोत जगायी,
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
भवनावली भोली माँ का, देखो भवन निराला,
होके शेर पे माँ शेरोवाली आयी, भगतों ने जोत जगायी,
माँ के भवन पे आ जा, आके शीश झुका जा,
जैकारे गूंजे देखो चारो ओर,
सब मिल जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय अंबे माँ
जैकारे बोल, जय अंबे माँ

जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय हो नवरातों के नौ रातों में, नौ रूपों में आती माँ,
नौ रूपों में आती,
जय हो नौ रूपों में दर्शन देके, नौदुर्गा कहलातीं माँ,
नौदुर्गा कहलातीं,
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
नौ दिन भजन से मैया, अष्टभुजी हर्शातीं,
अष्ट सिद्धियां और नौ निद्धियाँ, भक्तों को दे जातीं,
आजा बिगड़ी बना जा, आके शीश झुका जा,
जैकारा गूंजे देखो चारो ओर,
सब मिल जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय अंबे माँ
जैकारे बोल, जय अंबे माँ

और इस भजन को भी देखें: अंबे माँ दुर्गे माँ सब तेरी हीं कृपा

जय हो युगों युगों से गूँज रहा है शेरोवाली का जैकारा,
जहाँ जगे ज्योति मैया की, मिट जाता है हर अँधियारा,
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे

जय हो ढोल मजीरें बाज रहे हैं, झूम रहा है अम्बर सारा,
माँ की रहमत बरस रही है, धन्य हो गया जीवन सारा,
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
आदि शक्ति माँ आदि भवानी, मैया अंबे रानी ए,
मैया अंबे रानी,
माँ की ज्योत की ज्योति से, दुनिया है नूरानी ए,
दुनिया है नूरानी,
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
जय जय अंबे, जय जगदम्बे
चरण मात के धोये रात दिन, माँ गंगा का पानी,
मुंह माँगा वर देती सबको, मैया है वरदानी,
फल फूल चढ़ा जा, आके शीश झुका जा,
जैकारे गूंजे देखो चारो ओर,
सब मिल जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय हो
बोलो,
जैकारे बोल, जय अंबे माँ
जैकारे बोल, जय अंबे माँ

हो भवनावली भोली माँ का, देखो भवन निराला,
होके शेर पे माँ शेरोवाली आयी, भगतों ने जोत जगायी,
माँ के भवन पे आ जा, आके शीश झुका जा,
जैकारे गूंजे देखो चारो ओर,
सब मिल जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय हो
जैकारे बोल, जय अंबे माँ
जैकारे बोल, जय अंबे माँ


मिलते-जुलते भजन...