भर दो झोली मेरी गणराजा

  • Bhar Do Jholi Meri Ganraja

तेरे दरबार में दिल थाम के वो आते है
जिसको तू चाहे हे गणेशा तू बुलाता है
तेरे दर पेर सर झुकने आया हू
जिसकी बिगड़ी चाहे तू बनता है।।

भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
मैया गोरी के लाला गजानन,
तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,
जब तलक तू बना देना बिगड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली।।

भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,
भर दो झोली गणेशा,
भर दो झोली गणराजा,
भर दो झोली हम सब की,
भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली।।

मिलते-जुलते भजन...