|

भज ले राम

  • Bhaj Le Ram

भजले प्यारे सांझ सवेरे
इक माला हरी नाम की
जिस माला में राम नही है
वो माला किस काम की
भजले राम सिया राम
राधे श्याम सीता राम

नाम के बल पर अंगद जी ने
रावन को ललकारा था
लेकर नाम प्रभु का उसने
सबा में प्यार जमाया था

महिमा अपर पार है प्रभु
राम चंदर भगवान की
भजले राम सिया राम
राधे श्याम सीता राम

इक माला तो बजरंगी ने
माँ सीता से पाई थी
बजरंगी ने तोड़ तोड़ कर
भूमि पर बिखराई थी

बजरंगी के हिरदये वसी थी
मूरत सीता राम की
भजले राम सिया राम
राधे श्याम सीता राम

बड़े भाग से तुम ने भाई
मानव तन ये पाया है,
काम करो तुम कोई
जिस में प्रभु सन्देश पाया

सब मिल कर अब जय बोलो
प्रभु राम चंदर भगवान की
भजले राम सिया राम
राधे श्याम सीता राम

भजले प्यारे सांझ सवेरे
इक माला हरी नाम की
जिस माला में राम नही है
वो माला किस काम की
भजले राम सिया राम
राधे श्याम सीता राम

मिलते-जुलते भजन...