|

भैया राखी बंधाने आना

  • Bhaiya Rakhi Bandhane Aana

भैया राखी बंधाने आना, संग में राधा और रुक्मण लाना-०२
अपनी बहना को भूल ना जाना, आके लाज तू मेरी बचाना,
आके लाज तू मेरी बचाना।

चन्दन चौकी बिठाऊँ, माथे तिलक लगाऊँ,
माखन मिश्री मैं लाऊँ, हांथो से खिलाऊँ,
चन्दन चौकी बिठाऊँ, माथे तिलक लगाऊँ,
माखन मिश्री मैं लाऊँ, हांथो से खिलाऊँ,
छोटी बहन के नखरे उठाना, संग में राधा और रुक्मण लाना,
भैया राखी बंधाने आना, संग में राधा और रुक्मण लाना।

बाँध के रेशम की डोरी, तुझसे उम्मीद जोड़ी,
मेरा कोई ना भाई, एक तू हीं कन्हाई,
बाँध के रेशम की डोरी, तुझसे उम्मीद जोड़ी,
मेरा कोई ना भाई, एक तू हीं कन्हाई,
रक्षा का फर्ज निभाना, आके लाज तू मेरी बचाना,
भैया राखी बंधाने आना, संग में राधा और रुक्मण लाना।

और इसे भी देखें: बाँधु जिसपे राखी

त्यौहार राखी का आया, संग भाई को लाया,
तेरी पकड़ी कलाइयां, अब ना छोड़ूँगी भैया,
दिन राखी का आया, संग भाई को लाया,
तेरी पकड़ी कलाइयां, अब ना छोड़ूँगी भैया,
चाहे जितना जोड़ लगाना, संग में राधा और रुक्मण लाना,
भैया राखी बंधाने आना, संग में राधा और रुक्मण लाना।

नेग में है माँगा, अरचू ने ये वादा,
जब भी मैं पुकारूँ, मिलने को तू आना,
नेग में है माँगा, अरचू ने ये वादा,
जब भी मैं पुकारूँ, मिलने को तू आना,
भाई का तू फर्ज निभाना, आके लाज तू मेरी बचाना,
भैया राखी बंधाने आना, संग में राधा और रुक्मण लाना,
अपनी बहना को भूल ना जाना, आके लाज तू मेरी बचाना,
आके लाज तू मेरी बचाना।


मिलते-जुलते भजन...