भाई और बहनो का त्यौहार राखी है

  • Bhai Aur Bahno Ka Tyohar Rakhi Hai

भाई और बहनो का त्यौहार राखी है,
सच पूछो प्यार की पहचान राखी है,
प्यार के दो तार का पैगाम राखी है,
भाई और बहनो का त्यौहार राखी है।।

इस पावन रिश्ते को भैया,
अपनी बहना से निभाता है,
जिस हाल रहे जिस का भैया,
वो दौड़ा दौड़ा आता है,
भाई और बहनो का त्यौहार राखी है।।

भाई कहे सुन प्यारी बहना,
तेरे लाज सदा मैं बचाऊँगा,
जब भी तू पुकारेगी मुझको,
राखी की लाज निभाऊँगा,
भाई और बहनो का त्यौहार राखी है।।

तेरी ऊँगली थामी चलती रही,
रहा हर दम तेरा साथ सदा,
कुछ और ना माँगू भैया,
तू रखना सर पर ये हाथ सदा
भाई और बहनो का त्यौहार राखी है।।

मिलते-जुलते भजन...