भगवान मेरी नाय को उस पार लगा देना

  • bhagvaan meri naay ko us paar laga dena

भगवान मेरी नाय को उस पार लगा देना,
अब तक तूने नबाया है आगे भी निभा देना,

छल बल के साथ माया गेरे जो मुझे आकर॥
तुम देखते ना रहना जट आके बचा लेना,
अब तक तूने नबाया है आगे भी निभा देना,

शयद है जन्जतो में मैं तुझको भूल जाऊ॥
वर्ना नाथ मेरे तुमतो मुझको न भुला देना,
भगवान मेरी नाय को उस पार लगा देना,

तुम देव मैं पुजारी तुम इस्ट उपासक मैं,
ये बात प्रभु जी सत्य करके दिखा देना,

मिलते-जुलते भजन...