बेटियों का भाग्या मैया तूने कैसा बनाया है
बेटियों का भाग्या मैया तूने कैसा बनाया है,
सीता जैसा नारी को धोबी ने सताया है,
उनके पति ने उनको घर से निकला है,
बेटियों का भाग्या मैया…..
द्रोपदी जैसी नारी को दुर्योधन ने सताया है,
उनके पति ने उनको दाव पर लगाया है,
बेटियो का भाग्या मैया….
मीरा जैसी नारी को राणा ने सताया है,
उनके पति ने उनको जहर प्याला पिलाया है,
बेटियों का भाग्या मैया…….
अहिल्या जैसी नारी को राजा इंद्रा ने सताया है,
उनके पति ने उनको पत्थर का बनाया है,
बेटियों का भाग्या मैया…
