बेटा भोलेनाथ का

  • Beta Bholenath Ka

रिश्ता है खास भगवन और भक्त माल का-०२
भोलेनाथ मेरे और मैं बेटा भोलेनाथ का-०२
रिश्ता है खास भगवन और भक्त माल का-०२
भोलेनाथ मेरे और मैं बेटा भोलेनाथ का-०२

साथ सदा ही मिलता मुझको मेरे भोलेनाथ का,
रहता सिर पर हाथ मेरे शंभू महाकाल का,
साथ सदा ही मिलता मुझको मेरे भोलेनाथ का,
रहता सिर पर हाथ मेरे शंभू महाकाल का,
मन की बातें उनसे कहता चिंता ना भय काल का-०२
भोलेनाथ मेरे और मैं बेटा भोलेनाथ का-०२

और इस भजन का भी अवलोकन करें: हे त्रिपुरारी हे शिवशंकर

हर पल हर छिन नाम जपूं मैं शंभू दीनानाथ का,
हंसकर सबसे मिलता जुलता बेटा महाकाल का,
हर पल हर छिन नाम जपूं मैं शंभू दीनानाथ का,
हंसकर सबसे मिलता जुलता बेटा महाकाल का,
उनकी धुन में मस्त हूँ रहता, करता सुमिरन नाथ का-०२
भोलेनाथ मेरे और मैं बेटा भोलेनाथ का-०२
रिश्ता है खास भगवन और भक्त माल का-०२
भोलेनाथ मेरे और मैं बेटा भोलेनाथ का-०४


मिलते-जुलते भजन...