बप्पा तू मेरी सुन लेना
प्रथम पूज्य गणराज का
आया शुभ दिन प्यारा
हिल मिल के है पर्व मनाये
झूमे भारत सारा
श्री गणेश मेरी सुन लेना
बप्पा तू मेरी सुन लेना
जब सुबाह आए या शाम आए
तेरा ही सिमरन करे
ओ मोर बप्पा
पूजन बिन मन ना लगे
तुझको ही भोग करे
ओ मोर बप्पा
गणपति जी तेरी महिमा महान
जब बेथे तुझे या विसर्जित करे
सब से ही आगे रहे मोरे बप्पा
सब देवो में हो तुम बड़े
तुझसे ही विनती करे
ओ मोर बप्पा
गन नायक तेरी लीला अपार
जय हो हो जय होवे
श्री गणेश मेरी सुन लेना
बप्पा तू मेरी सुन लेना