बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन

  • bani bani re jogan bhole baba ki jogan

बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन
लागी लागी रे लगन भोले बाबा की लगन
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन

तेरी आँखों से आंखे मिला बेठी
अपना तन मन सब तुझपे लुटा बेठी
तेरे चरणों में सिर को जुका बैठी
अपनी काशी अलग मैं बना बैठी,
रंग दे रंग में अपने रंगरेजवा
तेरी जोगन तेरे दर पे आ बेठी
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन

दिल में लगा है शिव का डेरा,
बन हर काम भी मेरा
मैं भोले की भोले मेरा
करती हु हर दम मैं नमन
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन

मैं हु जोगन भोली भाली
हाथ तमुरा पूजा की थाली
भोले बाबा को चाहने वाली
भोले की धुन में रहती मगन
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन

किरपा करो मेरे भोले शंकर,
मुझको बना लो पैरो का कंकर
मुझपे चला दो तंतर मन्त्र
मिल जाए मुझे तेरे दर्शन
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन

मिलते-जुलते भजन...