बम बम बोला रे सारा हिंदुस्तान रे

  • bam bam bola re sara hindustan re

बम बम बोल सारा हिंदुस्तान रे,
भोला शंकर है भक्तो की जान रे,
देश विदेश में धूम मची है,
भोला है सबसे महान रे,
बम बम बोल सारा हिंदुस्तान रे….

क्या बंगाली क्या गुजराती,
क्या है पंजाबी रे क्या है मराठी,
हरा बरा हरषा देश रहा है,
बर्फानी बाबा कुमार रे,
बम बम बोल सारा हिंदुस्तान रे,

चारो दिशाओ में भोले की चर्चा,
बम बम कहने का लागे गा खर्चा,
नाम बड़ा अनमोल है शिव का उची है शिव की शान रे
बम बम बोल सारा हिंदुस्तान रे,

राजू भी हरी पूरियां बोले,
श्रद्धा से गाता है पंकज न ढोले ,
जटा धरी के सांप गले में शिव की है पहचान रे,
बम बम बोल सारा हिंदुस्तान रे,

मिलते-जुलते भजन...