बालाजी मैं कागा तू हंस

  • Balaji Main Kaga Tu Hans

बालाजी मैं कागा तू हंस
काग का दाग मिटा दो नै
काग का दाग मिटा दो ना
प्रेम का रंग चढ़ा दो ना

बालाजी मैं कागा तू हंस
काग का दाग मिटा दो नै

दुनिया कहे तने संकटहारी
संकट आया मेरे पे भारी
काला कहती दुनिया सारी
भूरा मने बना दो नै

बालाजी मैं कागा तू हंस
काग का दाग मिटा दो नै

थारे हाथ में बाबा शक्ति
करूँ मै दोनू बढ़ता भक्ति
जिस ते मिलज्या मने किते
मुक्ति रस्ता ईसा बता दो ना

बालाजी मैं कागा तू हंस
काग का दाग मिटा दो नै

धाम थारे महेंदी पुर डोलूं
प्रेम जय जयकारा बोलूं
बणाके हंसा मोती टोहलियुं
मेरे पै मेहर फिरादयो नै

बालाजी मैं कागा तू हंस
काग का दाग मिटा दो नै

कमल सिंह और नहीं कुछ चाहता
थारे तै जुड्या रहे मेरा नाता
अर्जी याहे सोच ले लाता
बेड़ा पार लगा दो नै

बालाजी मैं कागा तू हंस
काग का दाग मिटा दो नै

मिलते-जुलते भजन...