बालाजी चाला पाड़ दे काढ़ के भूत लुगाइयों के लोगों में बांड़ दें

  • balaji chala phaad de kaad ke bhut lugaiyo ke logo me band de

बालाजी चाला पाड़ दे काढ़ के भूत लुगाइयों के लोगों में बांड़ दें

सारा घर का काम करू मिलै फेर भी बदनामी,
सुसरा तो मेरा नु कह सै या बोलै मेरे स्याहमी,
ऐसा झाड़ा मार दे
काढ़ के भूत लुगाइयां के लोगों में बांड़ दें
बालाजी चाला पाड़ दे…….

तेरे नाम की ज्योत जगाई पेशी आवै सै
शयाने भूतों की बाबा ना पार बसावै सै
इनका ब्योत बिगाड़ दे
काढ़ के भूत लुगाइयों के लोगों में बांड़ दें
बालाजी चाला पाड़ दे…….

संकट बैरी जोर अजमावै मैं दुख पाई हो
तेरे भवन में बाला जी मन्ने मर्जी लाई हो
दो ये सोटे गाड दे
काढ़ के भूत लुगाइयों के बाड़ दे
बालाजी चाला पाड़ दे…….

अशोक भगत ने बालाजी बस तेरा सहारा सै
लाल लंगोटे वाले आजा जग दुख पा रह्या सै
दुख बच्च्या का झाड़ दे
काढ़ के भूत लुगाईया के लोगों में बाड़ दे
बालाजी चाला पाड़ दे…….

मिलते-जुलते भजन...