बड़ी कृपा करि गणराज पप्पू पास हो गया
बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया
नाचे झूम झूम के आज
पप्पू पास हो गया
तुम हो भगवन बुद्धि दाता
तुम हो बुद्धि विनायक
कल तक ये तो नायक था
आज हुआ है लायक
सब तुमने किया
सब तुमने किया ये काज
पप्पू पास हो गया।।
बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया
अब तक ये तो फेल हुआ
लगातार कई साल
तुम्हरी कृपा सेपास हो गया
तुमने किया कमाल
कोई होगा नहीं
कोई होगा नहीं नाराज
पप्पू पास हो गया
बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया
नाम तुम्हारा लिया जो इसने
हो गया बारहवी पास।।
बहुत दिनों के बाद है आई
खुशहाली ये पास
सब देते यही
सब देते यही आवाज
पप्पू पास हो गया
बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया
आओ यारो खाओ मिठाई
कहता है ये सबसे
तुम चिंता ना करो निरंजन
पप्पू देगा पैसे
आज मस्ती भरा
आज मस्ती भरा है मिजाज
पप्पू पास हो गया।।
बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया
नाचे झूम झूम के आज
पप्पू पास हो गया
बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया।।