बड़ी कृपा करि गणराज पप्पू पास हो गया

  • Badi Kripa Kari Ganaraj Pappu Pass Ho Gaya

बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया
नाचे झूम झूम के आज
पप्पू पास हो गया

तुम हो भगवन बुद्धि दाता
तुम हो बुद्धि विनायक
कल तक ये तो नायक था
आज हुआ है लायक
सब तुमने किया
सब तुमने किया ये काज
पप्पू पास हो गया।।

बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया

अब तक ये तो फेल हुआ
लगातार कई साल
तुम्हरी कृपा सेपास हो गया
तुमने किया कमाल
कोई होगा नहीं
कोई होगा नहीं नाराज
पप्पू पास हो गया

बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया

नाम तुम्हारा लिया जो इसने
हो गया बारहवी पास।।
बहुत दिनों के बाद है आई
खुशहाली ये पास
सब देते यही
सब देते यही आवाज
पप्पू पास हो गया

बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया

आओ यारो खाओ मिठाई
कहता है ये सबसे
तुम चिंता ना करो निरंजन
पप्पू देगा पैसे

आज मस्ती भरा
आज मस्ती भरा है मिजाज
पप्पू पास हो गया।।
बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया

नाचे झूम झूम के आज
पप्पू पास हो गया
बड़ी कृपा करि गणराज
पप्पू पास हो गया।।

मिलते-जुलते भजन...