|

बड़े पर्वत में बाजे वधाई जन्म लिए गणराज ,

  • bade parvat me baaje badhaai janm liye ganraj

बड़े पर्वत में बाजे वधाई जन्म लिए गणराज ,
गोरा मियां झूला झुलाये झूल रहे गणराज
बड़े पर्वत में बाजे वधाई जन्म लिए गणराज ,

सारे जग में आनद छाया खुश है गोरा माई,
शिव गोरी घर खेले ललना सखियाँ मंगल गाई,
नंदी बंगी नाच रहे भजा भजा के ताल,
गोरा मियां झूला झुलाये झूल रहे गणराज.

अगर चंदन का बना पालना रेसम डोर लगाई,
हस हस झूला झूले गजानंद गिरजा मन मुस्काई,
दसो दिशा में शोर मचा है हे गोरी के लाल,
गोरा मियां झूला झुलाये झूल रहे गणराज.

दर्शन करने सारे देवता देवियां संग में आई,
देख देख प्यारे ललना को फूली नहीं समाई,
नेहा संग रघुवीर भी आये दर्शन करने आज,
गोरा मियां झूला झुलाये झूल रहे गणराज.

मिलते-जुलते भजन...